उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के दो छात्र चरस के साथ गिरफ्तार - श्रीनगर मे चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास के करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की है. दोनों आरोपी गढ़वाल विवि के छात्र है.

Srinagar
गढ़वाल विवि के दो छात्र चरस के साथ गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2021, 1:08 PM IST

श्रीनगर:हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों छात्र पर्वतीय क्षेत्र से चरस लाकर श्रीनगर में बेचते थे. पुलिस की गिरफ्तर में आए दोनों छात्रों में एक गढ़वाल विवि में बीटेक और दूसरा होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है.

गढ़वाल विवि के दो छात्र चरस के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों के पास से 200 ग्राम से अधिक चरस बरामद की है. दोनो छात्रों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. दोनों युवक पिथौरागढ़ और चमोली जिले के रहने वाले है. पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:अल्मोड़ा: गुलदारों की धमक से खौफजदा लोग, सीसीटीवी में हुए कैद

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि पकड़े गए युवकों में एक युवक विवि के हॉस्टल ने रहता था. जबकि दूसरा युवक किराए के कमरे में रह रहा था. दोनों की गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान हुई. अब युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details