उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के दो छात्रों का GATSBY क्रिएटिव अवॉर्ड के लिए चयन, जापान में बजाएंगे भारत का डंका - पौड़ी न्यूज

पौड़ी के दो छात्रों का GATSBY क्रिएटिव अवॉर्ड के लिए चयन. भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए एशिया के 12 देशों के साथ फाइनल प्रतियोगिया में प्रतिभाग करेंगे.

पौड़ी के दो छात्रों का गेट्सबाई क्रिएटिव अवॉर्ड चयन

By

Published : Feb 26, 2019, 2:40 PM IST

पौड़ीः जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के दो छात्रों का गेट्सबाई क्रिएटिव अवॉर्ड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. दोनों छात्र जापान में होने जा रहे गेट्सबाई क्रिएटिव अवॉर्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. गौरव मेलकानी और अमित राणा ने जापान की कंपनी गेट्सबाई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के वीडियो और डिजिटल आर्ट दो श्रेणियों में प्रतिभाग किया था. जिसमें पूरे देश में इन दोनों छात्रों का चयन हुआ है.


बता दें कि जापान की कंपनी गेट्सबाई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. जिसमें वीडियो और डिजिटल आर्ट के दो श्रेणियों में पौड़ी के दो छात्र गौरव मेलकानी और अमित राणा का चयन हुआ है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते चयनित छात्र.


वीडियो श्रेणी में जीबी पंत के तीन छात्र गौरव मेलकानी, प्रवीन सेमवाल और अमित राणा ने मिलकर एक वीडियो बनाया. जिसे लोगों ने काफी सराहा और पसंद किया. उसी के आधार पर वोट देकर उन्हें प्रथम स्थान पर रखा. अब वीडियो श्रेणी में गौरव मेलकानी आगामी एक से तीन मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, डिजिटल आर्ट्स श्रेणी में भी इसी कॉलेज के अमित राणा भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगे. इस सूचना के बाद पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है.


ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि वो भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए एशिया के 12 देशों के साथ फाइनल प्रतियोगिया में प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शिक्षकों, परिजनों और अन्य छात्रों का काफी योगदान रहा है. सभी के सहयोग के कारण वो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. साथ ही कहा कि आने वाली प्रतियोगिता में वो जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details