पौड़ी:पैठाणी थाना क्षेत्र के जंगल मे एक युवक और युवती का नर कंकाल मिला है, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था, जो बीते 2 महीने से लापता चल रहे थे. हालांकि, परिजनों की ओर से दोनों की गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई गई थी. वहीं, नर कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है, आवश्यकता पड़ने पर डीएनए परीक्षण भी किया जाएगा.
पैठाणी थाना क्षेत्र के तरपालीसैंण में गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में एक गुफा में दो नर कंकाल मिले हैं, जिनकी पहचान सुनील और लक्ष्मी के रूप में हुई है. दोनों करीब 2 माह से लापता चल रहे थे. हालांकि, परिजनों की ओर से दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी. परिजनों ने कपड़ों और जूते चप्पल से इनकी पहचान की है.