उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली सड़क हादसे के 5 घायलों में से 2 को किया एयरलिफ्ट, AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया - Helicopter transported to AIIMS Rishikesh

नंदप्रयाग-घाट में 22 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों में से दो घायलों को आज श्रीकोट बेस अस्पताल से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. दोनों घायलों के सिर में चोट आई है.

Helicopter transported to AIIMS Rishikesh
Helicopter transported to AIIMS Rishikesh

By

Published : Oct 23, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 6:47 PM IST

श्रीनगर:चमोली जनपद के नंदप्रयाग घाट में 22 अक्टूबर को देर रात 3 बजे हुई दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें आनन-फानन बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया था. यहां पहुंचने पर आज दो लोगों की हालत गंभीर हो गयी, जिन्हें गंभीर अवस्था में आज एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है.

बता दें, बीती देर रात एक इनोवा कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी. इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए थे. इनमें से धर्मेंद्र (25) और हरीश (27) को आज रेफर कर जीवीके हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की हेड इंजरी के चलते इन्हें रेफर किया गया है.

पढ़ें- सीएम ने पिथौरागढ़ आपदा पीड़ितों को बांटी ₹23 लाख की धनराशि, बारिश से नुकसान का लिया ब्यौरा

बेस अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के कहने पर दोनों को एयरलिफ्ट किया गया है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details