कोटद्वार:क्षेत्र के दुगड्डा रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 500 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक समेत एक महिला घायल हो गई. वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक चिकित्सालय दुगड्डा में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि रविवार करीब 9:30 सुबह एक कार कोटद्वार से दुगड्डा जाते समय सड़क से 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में एक महिला और पुरुष सवार थे. घायलों की पहचान कुलबीर पुत्र बलवीर निवासी बिजनौर और पायल पुत्री मोहन चंद्र निवासी बिजनौर के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया.