उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल - road accident Kotdwar

कोटद्वार से दुगड्डा जा रही एक कार अनियत्रिंत्र होकर 500 मीटर खाई में जा गिरी. वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए.

Kotdwar
खाई में गिरी कार

By

Published : Jan 12, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 12:28 PM IST

कोटद्वार:क्षेत्र के दुगड्डा रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 500 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक समेत एक महिला घायल हो गई. वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक चिकित्सालय दुगड्डा में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि रविवार करीब 9:30 सुबह एक कार कोटद्वार से दुगड्डा जाते समय सड़क से 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में एक महिला और पुरुष सवार थे. घायलों की पहचान कुलबीर पुत्र बलवीर निवासी बिजनौर और पायल पुत्री मोहन चंद्र निवासी बिजनौर के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया.

ये भी पढ़ेंं:पौड़ी: घात लगाए भालू ने व्यक्ति पर किया हमला, हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक कार चालक ने शराब पिया था. जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी. दोनों घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में भर्ती किया गया. वहीं दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details