उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस की टक्कर से कार सवार महिला और पुरुष घायल, बेस अस्पताल में भर्ती - सड़क हादसे में दो लोग घायल

श्रीनगर के पास कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हाईवे पर कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई (bus and car collision in Kirtinagar). इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (road accident in Kirtinagar). घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Kirtinnagar
घटना स्थल की तस्वीर,.

By

Published : Apr 13, 2022, 4:47 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई (bus and car collision in Kirtinagar) है. इस हादसे में कार सवार एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो (Two people injured in road accident) गए. दोनों घायलों को बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही थी. तभी जुयालगढ़ के पास बस की सामने से आ रही होंडा सिटी कार से जोरदार टक्कर हो (road accident in Kirtinagar) गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला.
पढ़ें-रामनगर: पुलिस हिरासत में शख्स की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

कार सवार दलबीर सिंह और उसी में बैठी महिला यात्री प्रेमा देवी पत्नी सूरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को पुलिस ने 108 की मदद से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेजा. दोनों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details