उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: भूस्खलन की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में भर्ती - National Highway 534

राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 कोटद्वार लालपुल के समीप भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं मार्ग में भूस्खलन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक और युवती घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों द्वारा आनन-फानन में राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया.

भूस्खलन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक और युवती घायल.

By

Published : Sep 12, 2019, 1:08 PM IST

कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर लालपुर के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक और युवती घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों द्वारा आनन-फानन में राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से मार्ग खोलकर यातायात शुचारू किया. भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी मशीन को भी नुकसान पहुंचा है.

भूस्खलन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक और युवती घायल.

गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 कोटद्वार लालपुल के समीप भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं मार्ग में भूस्खलन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक और युवती घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों द्वारा आनन-फानन में राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने काफी मश्क्त के बाद जेसीबी मशीन से मार्ग को खुलवाया. जिससे मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया. साथ ही भूस्खलन की चपेट में आने से एक जेसीबी मशीन को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-ऋषिकेश नगर निगम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ शुरू किया अभियान

भूस्खलन वाले स्पॉट पर लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने नजर बनाए हुए हैं. साथ ही मार्ग पर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता अरविंद जोशी का कहना है कि सुबह 8 बजे लगभग सिद्धबली के समीप मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार घायल हो गए थे. जिसमें मार्ग को यातायात के लिये सुचारू कर दिया गया. साथ ही भूस्खलन वाले स्पॉट पर नजर रखी जा रही है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details