कोटद्वारः रिखणीखाल क्षेत्र में मैक्स वाहन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, हादसे में घायल तीन लोगों का कोटद्वार बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कंदरयी गांव के कुछ लोग क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने और देखने बड़ाई गांव गए थे. इतना ही नहीं वो क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल कर खुशी-खुशी वापस आ रहे थे. तभी रिखणीखाल बसड़ा मोटर मार्ग पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा.
Kotdwar Accident: मैक्स हादसे में दो लोगों की मौत, मातम में बदली जीत की खुशियां - क्रिकेट टूर्नामेंट खेल कर लौट रहा वाहन गिरा
पौड़ी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र में मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तो तीन लोग घायल हो गए. सभी क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर लौट रहे थे. हादसे के बाद खुशी में मातम में बदल गया.
दरअसल, रिखणीखाल बसड़ा मोटर मार्ग पर वीरूखाल बैंड के पास बीती देर रात मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरे में ही रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःड्राइवर की सूझबूझ से खाई में गिरने से बची रोडवेज बस, 24 यात्री थे सवार
इस हादसे में मैक्स चालक सत्य प्रकाश पुत्र हीरा लाल (उम्र 46 वर्ष) निवासी कंदरयी, रमेश चंद्र पुत्र रतिराम (उम्र 52 वर्ष) निवासी आमडंडा पल्ला रिखणीखाल की मौत हो गई. जबकि, राहुल पुत्र लाल बहादुर (उम्र 30 वर्ष) निवासी कंदरयी रिखणीखाल, रोहित पुत्र सतीश (उम्र 24 वर्ष) निवासी कंदरयी रिखणीखाल और नितिन पुत्र सतीश (उम्र 25 वर्ष) निवासी कंदरयी घायल हो गए. जिनका इलाज कोटद्वार बेस अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो घायलों स्थिति सामान्य है. वहीं, घायलों ने बताया कि रिखणीखाल बसड़ा मोटर मार्ग पर वाहनों को पत्थरों से बचाते समय चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से वाहन खाई में गिर गया.