उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दम घुटने से हुई दो युवकों की मौत, दोस्त पर हत्या का शक - पौड़ी न्यूज

दो लोगों की मौत के बाद पौड़ी के चोरकंडी गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस द्वारा शवों को मोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही गांव के ही अजीत पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 23, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 10:44 AM IST

पौड़ी: शहर में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों के दोस्त अजीत को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में रूप सिंह और धीरज सिंह की उनके दोस्त अजीत के साथ कहासुनी हुई थी.

दम घुटने से हुई दो युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक बीती रात पौड़ी के खातस्यूं पट्टी स्थित चोरकंडी गांव में दो लोगों का शव बरामद किया गया. मृतक रूप सिंह और धीरज सिंह की मौत प्रथम दृष्टि में दम घुटने से हुई लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगाया जाएगा. मामले के मृतकों के दोस्त अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

पढे़ं-परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 300 नईं बसें, इलेक्ट्रिक बसों के लिए भेजा गया प्रस्ताव

उपजिलाधिकारी पौड़ी योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सूचना दी गई थी कि गांव में दो लोगों की जलने से मौत हो गई है. सूचना के बाद पौड़ी राजस्व टीम ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव के ही रहने वाले अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details