श्रीनगरः बेस अस्पताल में आज दो लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल था. जबकि, कोरोना सस्पेक्टेड वॉर्ड में रखे एक अन्य व्यक्ति की मौत भी हुई है. जांच में युवक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती है. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
श्रीनगर के श्रीकोट स्थित बेस अस्पाताल में कोविड सैंपलिंग को बढ़ाया गया है. इस हफ्ते 918 सैंपल लिए गए. जिसमें से 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खिर्सू ब्लॉक के सैंपलिंग अधिकारी डॉ. अनिल बिष्ट कहना है कि अब सैंपलिंग को बढ़ाते हुए रोजाना एक हजार कर दिया जाएगा. जिससे कोरोना मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके.