उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत तीन घायल - Rescue

गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका बेस चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं, खाई से मृतकों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.

गुमखाल के पास सड़क हादसा दो की मौत.

By

Published : Jul 6, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 6:18 PM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन से सतपुली जा रही एक कार गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है.

कार एक्सीडेंट में 2 की मौत 3 घायल.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को लैंसडौन से सतपुली जा रही एक कार गुमखाल से 1 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में दो युवती और तीन युवक सवार थे. हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक घायल युवक और दो युवतियों को पुलिस ने इलाज के लिए 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़े:अचानक पानी बढ़ने से नदी के बीचों-बीच फंसा युवक, SDRF जवान ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू

सीओ जोधराम जोशी ने बताया कि इस दुर्घटना में आदित्य और मानव दो दिल्ली के रहने वाले हैं उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, दिल्ली के ही रहने वाली शिवानी, दीप्ति और मोहित का इलाज चल रहा है. मृतकों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details