कोटद्वार:लैंसडाउन से सतपुली जा रही एक कार गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को लैंसडौन से सतपुली जा रही एक कार गुमखाल से 1 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में दो युवती और तीन युवक सवार थे. हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक घायल युवक और दो युवतियों को पुलिस ने इलाज के लिए 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज जारी है.