श्रीनगर: कीर्तिनगर के नैथाणा में वन विभाग ने छापेमारी के दौरान हिरन के मांस के साथ दो नेपाली मूल के मजदूरों को पकड़ा है. इस दौरान वन विभाग की टीम ने दोनों के पास से हिरन का मांस बरामद किया है. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.
बता दें कि वन विभाग ने टिहरी के नैथाणा गाँव में छापेमारी के दौरान नेपाल मूल के विष्णु, लक्ष्मी नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से वन विभाग ने हिरन का अवैध मांस पकड़ा है. दोनों आरोपियों के पास से नेपाली पहचान पत्र भी मिला है. दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1977(9)के अधीन मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें:सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
हिरन के मांस के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - srinagar forest department
कीर्तिनगर के नैथाणा में वन विभाग की धर-पकड़ में हिरन के मांस के साथ दो नेपाली मूल के मजदूरों को पकड़ा गया है.
हिरन के मांस के साथ दो गिरफ्तार
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी देवेद्र पुंडीर ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस दौरान दो नेपाली मूल के लोगों को हिरन के मांस के साथ पकड़ा है. जिसके बाद वन विभाग द्वारा अधिनियम 1977(8) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Apr 10, 2021, 9:29 AM IST