उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल: दो नेपाली लड़कियों ने बाइकिंग रेस में लिया भाग, साझा किए अपने अनुभव - Mountain Biking Pauri

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग के लिए दो नेपाल मूल की लड़कियों ने भी प्रतिभाग किया. ये दोनों लड़कियां देश के विभिन्न राज्यों में माउंटेन बाइकिंग कर चुकी हैं.

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल

By

Published : Nov 22, 2020, 11:10 AM IST

पौड़ी: बिलखेत में चल रहे एडवेंचर फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. इस फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग के लिए दो नेपाल मूल की लड़कियों ने भी प्रतिभाग किया. ये दोनों लड़कियां देश के विभिन्न राज्यों में माउंटेन बाइकिंग कर चुकी हैं. उनका कहना है कि नयार वैली में आयोजित एडवेंचर फेस्टिवल के चलते उन्हें यहां आने का मौका मिला है.

फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग करते प्रतिभागी.

उन्होंने आगे कहा कि वे लैंसडाउन से पौड़ी होते हुए बिलखेत पहुंचे तो उन्हें यहां का प्राकृतिक नजारा काफी अच्छा लगा. प्रदेश में होने वाली सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत कर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ.

नेपाल मूल की रहने वाली अनिशा ग्रूम ने बताया की वह देश के विभिन्न राज्यों में माउंटेन बाइकिंग कर चुकी हैं और पौड़ी के नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल होने के चलते उन्हें पहली बार पौड़ी आने का मौका मिला. उन्होंने पौड़ी के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना कर बताया कि यहां की संस्कृति से भी वह काफी प्रेरित हुई हैं

फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग ने लोगों को किया आकर्षित.

पढ़ें-दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह

वहीं, माउंटेन बाइकिग के मुख्य संयोजक सिद्धार्थ ने बताया कि 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 25 लोगों ने प्रतिभाग किया, जोकि देश के विभिन्न राज्यों से आये हैं. जिला प्रशासन पौड़ी को यहां के युवाओं को इस ट्रक रूट पर माउंटेन बाइकिंग करवानी चाहिए. जिला प्रशासन के प्रयासों से आने वाले समय में पौड़ी साहसिक खेलों के लिए काफी प्रसिद्ध होगा.

नयार एडवेंचर फेस्टिवल में दो नेपाली लड़कियों ने बाइकिंग रेस में लिया भाग.

बता दें कि, पौड़ी के बिलखेत में 19 नवंबर से 22 नवंबर यानी आज तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन होने हैं. वहीं इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग,क्याकिंग आदि प्रतियोगिताएं रखी गई है. फेस्टिवल में मुंबई से आए स्काई डाइवर साजिद चोगले ने आसमान से छलांग लगाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. स्काईडाइवर ने बताया कि मुंबई के रहने वाले हैं और वह साल 2009 से स्काई डाइव कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details