श्रीनगर (देवप्रयाग): आपदा प्रबंधन कर्मी पति के साथ बाह बाजार से देवप्रयाग लौट रही महिला के साथ दो मनचले युवकों ने छेड़खानी कर दी. आरोप है कि युवकों ने बाइक से उसका पीछा किया. विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. आपदा प्रबंधन कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं. दोनों देवप्रयाग में सैलून में कार्य करते हैं.
दो मनचलों ने पति के साथ जा रही महिला से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर में पति के साथ बाइक पर जा रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बादल और रेहान नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी देवप्रयाग में बाल काटने का काम करते हैं.
मनचलों ने बाइक पर जा रही महिला से की छेड़छाड़: आपदा प्रबंधन कर्मी ने अपनी तहरीर में बताया कि देर शाम वह पत्नी के साथ बाइक पर आ रहे थे. इसी दौरान शहर में सैलून की दुकान चलाने वाले बादल (24) और रिहान (20) निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश उनकी बाइक का पीछा करने लगे. दोनों बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी से छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी देने लगे. शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: AC मैकेनिक ने घर में नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, लोगों ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने किया अरेस्ट
छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार: थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी बादल और रिहान निवासी बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की जांच एसआई शाहिदा परवीन को सौंपी गई है.