लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर फिर बढ़ सकती है वन मंत्री हरक सिंह की मुश्किलें - वन मंत्री पर गिर सकती है गाज
लालढांग-चिल्लर खाल वन मोटर मार्ग के मामले में सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की टीम ने निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद कैबिनेट के वन मंत्री हरक सिंह रावत और वन विभाग की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
कोटद्वार में टीम ने किया निरीक्षण
कोटद्वार: लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के मामले में सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया, दो सदस्यीय टीम में CEC के मेंबर सेक्रेट्री अमरनाथ शेट्टी और मेंबर CEC के एम के मुत्थु ने लालढांग से लेकर चिल्लरखाल बैरियर तक वन मार्ग पर रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही पुलों का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद टीम इसकी रिपोर्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगी, उसके बाद ही कुछ निर्णय निकल सकेगा.