उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस से पहले उत्तराखंड पुलिस का एक्शन, महिला का 5 साल तक यौन शोषण करने वाले दोनों मौलवी गिरफ्तार

महिला से पांच साल तक यौन शोषण मामले में पुलिस ने दो मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का आरोप था कि शादी के बाद भी एक मौलवी ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

kotdwar police
kotdwar police

By

Published : Nov 7, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:56 PM IST

कोटद्वारः धर्म की शिक्षा लेने के दौरान युवती से मौलवियों द्वारा किए दुराचार का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में एक काजी शिक्षक और एक मौलाना को यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पहले पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी और मुकदमा बिजनौर ट्रांसफर किया था लेकिन एसएसपी पी रेणुका के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.

यौन शोषण करने वाले दो मौलवी गिरफ्तार.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने कहा कि पीड़िता के साथ दुराचार की घटना कोटद्वार और बिजनौर दोनों जगह हुई. इस संबंध में पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया. ग्रास्टानगंज ईदगाह के काजी शिक्षक को हरिद्वार से और मौलाना युनूस को कुंडाखुर्द बिजनौर से गिरफ्तार किया. एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.

पढ़ेंः दो मौलानाओं पर नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज, शादी के बाद भी महिला को किया ब्लैकमेल

क्या है मामला

प्रदीप राय के अनुसार, एक विवाहिता ने कोटद्वार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसके साथ दो मौलवियों ने पांच साल तक यौन शोषण किया. महिला के अनुसार, उस वक्त वह नाबालिग थी. महिला का आरोप था कि शादी के एक माह बाद भी आरोपियों में से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने मामले में अपने ससुराल पक्ष के लोगों की सुरक्षा को खतरा भी बताया था. महिला का कहना था कि आरोपियों ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.

पुलिसिया जांच में विवाहिता के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपियों की दबिश की गई और उनकी गिरफ्तारी की गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, त्वरित कार्रवाई को लेकर एसएसपी पी रेणुका ने पुलिस टीम को 1500 रुपए नकद इनाम भी दिया.

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details