श्रीनगर:पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसे में इस हादसे में कार सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बागी लाया गया. वहीं, अब घायल बेटे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक सेंट्रो कार संख्या- UK 08 4410 जो पौड़ी से बहादराबाद की ओर जा रही थी. वह अचानक सिरालाखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग थाना पुलिस को दी. जिसमें बताया गया है कि दुर्घटना में दो कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.