उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो गंभीर रूप से घायल - Pauri Devprayag road

पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर सिरालाखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में पिता-पुत्र सवार थे, जो बहादराबाद जा रहे थे. वहीं, दोनों घायलों का सीएचसी बागी में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 6:46 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसे में इस हादसे में कार सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बागी लाया गया. वहीं, अब घायल बेटे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक सेंट्रो कार संख्या- UK 08 4410 जो पौड़ी से बहादराबाद की ओर जा रही थी. वह अचानक सिरालाखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग थाना पुलिस को दी. जिसमें बताया गया है कि दुर्घटना में दो कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

पढ़ें-जंगली हाथी ने किया बस पर हमला, चालक ने 8 किमी तक बस को उल्टा चलाया

वहीं, सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील पंवार पुलिस टीम और राहत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी बागी लाया गया. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में कार चालक आनंद कुमार (55 वर्षीय) और उनका पुत्र विवेक (17 वर्षीय) निवासी बहादराबाद घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details