उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने गई युवती और किशोरी नयार नदी में डूबीं, दोनों की मौत - kotdwar news

कोटद्वार के सतपुली में सावन के पहले सोमवार पर मातम छा गया. यहां दंगलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने गई तो एक युवती और किशोरी नयार नदी में डूबकर जान गंवा बैठीं. दोनों मंदिर में दर्शन पूजन से पहले स्नान करने गई थीं.

kotdwar news
कोटद्वार समाचार

By

Published : Jul 17, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:34 PM IST

जलाभिषेक करने गई युवती और किशोरी नयार नदी में डूबीं

कोटद्वार: सावन के पहले सोमवार को शिवालय में जलाभिषेक करने गए एक युवती और एक किशोरी नहाते वक्त नयार नदी में बह गई हैं. काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद हुए हैं. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है.

दंगलेश्वर महादेव मंदिर गईं, नयार नदी में बही: जनपद पौड़ी के सतपुली तहसील के अन्तर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को एक युवती और एक किशोरी दर्शन करने गई थीं. दर्शन से पहले वो नयार नदी में स्नान करने लगीं. इन दिनों बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी का बहाव भी बहुत तेज है. दोनों नयार नदी में ज्यादा गहराई में चली गईं और नदी के तेज बहाव में बह गईं.

नयार नदी में बहने से दोनों की मौत: वहां मौजूद लोगों में इस घटना से हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नयार नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया. थोड़ी दूरी पर दोनों मिल गईं. लेकिन तब तक डूबकर दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव नयार नदी से बाहर निकाले.
ये भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा में सिडकुल की कंपनियों के डूबे 500 करोड़, जानिये कारण

पूजा पाठ से पहले स्नान करने गई थी दोनों:रूबी उर्फ सरोज पुत्री श्याम सिंह रावत निवासी ओडलसैंण नाम की युवती और अदिति उर्फ सोनी पुत्री निर्मल सिंह नाम की किशोरी दंगलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन और पूजा पाठ के लिए आई थीं. दर्शन से पहले रूबी और अदिति ने सोचा स्नान कर लिया जाए. दोनों रेतपुर पर नयार नदी में स्नान करने पहुंच गईं. इसी दौरान वो नयार नदी की तेज धारा में बह गईं. रूबी की उम्र 24 वर्ष और अदिति की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. इस हादसे के बाद इलाके के लोग गमगीन हैं. दोनों के गांव में मातम पसरा है. सावन के पहले सोमवार पर हुई इस दर्दनाक घटना से हर कोई दुखी है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details