उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में दो महिला सहायक अध्यापक निलंबित, फर्जी प्रमाण पत्रों से पाई थी नौकरी - job through fake certificate

पौड़ी में दो महिला सहायक अध्यापकों को निलंबित किया गया है. दोनों सहायक अध्यापिका फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी कर रही थीं. एक महिला प्रिंसिपल के खिलाफ भी विभागीय जांच की जा रही है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Dec 15, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 12:21 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी गढ़वाल के प्राथमिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाली दो महिला सहायक अध्यापक (female assistant teachers) को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, एक महिला प्रिंसिपल (female principal) के जन्मतिथि से जुड़े दस्तावेज की विभागीय जांच की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने दोनों महिला सहायक अध्यापक अनीता कुमारी और संगीता टम्टा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.

आदेश जारी करते हुए डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत (District Education Officer basic Kunwar Singh Rawat) ने बताया कि शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेखों की जांच में राप्रावि बेडपानी कल्जीखाल में सेवारत सहायक अध्यापिका संगीता टम्टा के बीएड प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए. अध्यापिका के बीएड प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ भेजे गए तो विवि प्रशासन ने बताया कि उक्त नाम व अनुक्रमांक का कोई भी अभिलेख विवि के पास नहीं है. उन्होंने बताया कि शिक्षिका को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया, लेकिन उनकी ओर से मामले में कोई संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं दिया गया.

पौड़ी में दो महिला सहायक अध्यापक निलंबित

ये भी पढ़ेंः आज अयोध्या जाएंगे जेपी नड्डा, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी पहली यात्रा

डीईओ बेसिक रावत ने बताया कि दूसरी ओर राउमावि झटरी दुगड्डा ब्लॉक में सेवारत सहायक अध्यापिका अनीता कुमारी के हाईस्कूल का प्रमाणपत्र प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगने के बाद संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को सत्यापन के लिए पत्र भेजा गया. प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त नाम व अनुक्रमांक से जुड़ा उनके विद्यालय में हाईस्कूल का कोई भी छात्र-छात्रा पंजीकृत ही नहीं है. इसको लेकर विद्यालय के पास कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षिका अपने बचाव में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई. उक्त दोनों प्रकरणों में सहायक अध्यापिकों को निलंबित कर संबंधित ब्लॉक के बीईओ (Block Education Officer) को जांच सौंप दी गई है. साथ ही निलंबित शिक्षिकाओं को संबंधित ब्लॉक में ही संबद्ध किया गया है.

डीईओ कुंवर सिंह रावत ने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के राप्रावि फल्दाकोट में सेवारत प्रिंसिपल की जन्मतिथि हाईस्कूल के प्रमाणपत्र व टीसी में अलग-अलग दर्ज है. वे अपनी जन्मतिथि को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं दे पाई हैं. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के जन्मतिथि सत्यापन को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग यूपी को पत्र भेजा गया है. पत्र का जवाब आने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में आज रखी जाएगी सैन्य धाम की नींव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमि पूजन

Last Updated : Dec 15, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details