उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड: NH-58 पर बनेंगे दो अतिरिक्त पुल, IIT रुड़की करेगा सर्वे - ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट

ऑल वेदर प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में NH-58 का अलाइमेन्ट खिसकने से दो अतिरिक्त पुलों का निर्माण करना पड़ रहा है. विभाग ने दोनों पुलों का डीपीआर तैयार कर जल्द ही ब्यासी ओर नरकोटा में पुलों का निर्माण करवाया जाएगा.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News

By

Published : Feb 25, 2020, 9:40 AM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के कार्य के चलते ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में प्रभाव पड़ने लगा है. ब्यासी ओर नरकोटा के पास NH-58 का अलाइमेन्ट खिसक गया है, जिसके चलते इन जगहों पर पुलों का निर्माण अतिरक्त तौर पर करवाना पड़ रहा है. जिससे भविष्य में इन जगहों पर यातायात में कोई दिक्कत न आये.

दो अतिरिक्त पुलों का होगा निर्माण.

अलाइमेन्ट में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग इन दोनों जगहों पर पुलों का निर्माण कर रहा है. डीपीआर दोनों प्रोजेक्ट की बना ली गयी है. आईआईटी रुड़की द्वारा दोनों पुलों के डिजाइन को चेक करने के बाद इन जगहों पर पुलों का निर्माण किया जाएगा. बता दें, पहले ये दोनों पुल इन जगहों पर स्वीकृत नहीं थे लेकिन कारण वस इनका निर्माण जरूरी हो गया है.

पढ़ें-जनगणना-2021 की तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता दिनेश बिज्लवाण ने बताया कि ये दोनों पुल स्कोप में नहीं थे, लेकिन अलाइमेन्ट में आई तकनीकी बदलावों को देखते हुए इनका निर्माण जरूरी है. जल्द ही ब्यासी ओर नरकोटा में पुलों का निर्माण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details