श्रीनगरःकीर्ति नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरास सेंजो स्कूल के समीप दर्दनाक (accident near senjo school) हादसा हुआ. हादसे में दोनों बुजुर्गों की (death of two elderly) मौत हो गई. घटना के मुताबिक, जगदीश और लक्ष्मण सिंह निवासी कीर्तिनगर चौरास से कीर्तिनगर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे डंपर के चपेट में आ गए. हादसे में स्कूटी सवार दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए.
श्रीनगर में डंपर की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत, हिरासत में ड्राइवर - Two elderly people died after being hit by dumper
श्रीनगर में डंपर की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है. दोनों चौरास से कीर्तिनगर जा रहे थे. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.
![श्रीनगर में डंपर की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत, हिरासत में ड्राइवर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16281717-thumbnail-3x2-ffff.jpg)
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों को दम तोड़ दिया. पुलिस ने डंपर चालक राकेश को हिरासत में ले लिया है. राकेश मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ से हरिद्वार लाई जा रही थी शराब की पेटियां, पुलिस ने पकड़ा
कीर्तिनगर कोतवाल द्वारा बताया गया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी.