पौड़ी: शनिवार को डांडानागराजा मोटर मार्ग पर कापड़ गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, गांव के प्रधान समेत दो की मौत - pauri
पौड़ी के डांडानागराजा मोटर मार्ग पर कापड़ गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में मोटर मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते कापड़ गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कापड़ गांव के ग्रामीण मनोज बिष्ट ने बताया कि गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें चालक और उनके गांव के प्रधान की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, डॉक्टर आरबी सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे दिया है और आगे के उपचार की प्रक्रिया जारी है.