उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पाटीसैंण से थापली जा रही मैक्स हुई दुर्घनाग्रस्त, दो की मौत - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

कोटद्वार में एक मैक्स अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गई गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

two-died-in-max-accident-in-kotdwar
पाटीसैंण से थापली जा रही मैक्स हुई दुर्घनाग्रस्त

By

Published : Dec 4, 2020, 10:35 PM IST

कोटद्वार:पाटीसैंण से थापली जा रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 6 बजे है. जब एक मैक्स पाटीसैंण से थापली जा रही थी. इसी बीच चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और मैक्स गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विजेंद्र सिंह बिष्ट (53 वर्ष), रोशन सिंह बिष्ट(22 वर्ष), कुलदीप सिंह बिष्ट (22) को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त संजय गुसाईं(38 वर्ष) और सुदामा प्रसाद (33 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी लोग ग्राम थापली के ही रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details