उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः मैक्स वाहन खाई में गिरी, दो की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

पौड़ी में बीती रात एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हैं.

pauri news
pauri news

By

Published : Jan 11, 2021, 5:41 PM IST

पौड़ीः जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में बौंसाल-भेंटी मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. राजस्व पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात हुए मैक्स वाहन हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वाहन में चार लोग सवार थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कल्जीखाल के मुंडेश्वर से पवसोला गांव के चार ग्रामीण बीती देर रात गांव की तरफ वापस लौट रहे थे. वहीं बौंसाल-भेंटी मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में बैठे चारों ग्रामीण घायल हो गए. राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी भर्ती किया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सख्त हुआ हाईकोर्ट, SIT को लगाई फटकार

राजस्व निरीक्षक हरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में सुदामा प्रसाद और विजय प्रसाद की मौत हो गई है. दोनों पवसोला गांव के रहने वाले थे. जबकि चालक पीयूष और लक्ष्मण प्रसाद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details