उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में मिले दो शव, शिनाख्त के प्रयास जारी - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में दो अज्ञात लोगों के शव मिले हैं. दोनों शवों को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

Srinagar latest news
Srinagar latest news

By

Published : Feb 22, 2021, 9:53 PM IST

श्रीनगर: तपोवन क्षेत्र में जल प्रलय के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए गठित एसडीआरएफ की टीम को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में दो अज्ञात लोगों के शव मिले हैं. कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को महर गांव के समीप श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील से बाहर निकाला निकाला है.

मृतक की उम्र करीब 25 से 30 के बीच है, जबकि दूसरा शव परियोजना झील के चैनल-2 में मिला है. जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है. दोनों शवों को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

पढ़ें- ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में चमोली आपदा के बाद से दो शव नदी में पहले भी मिल चुके हैं. कुल मिलाकर चमोली घटना के बाद श्रीनगर में मिले शवों की संख्या चार हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details