पौड़ीः जनगणना-2021 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में पौड़ी में जिला प्रशासन की ओर से कार्मिकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें सीएमएमएस पोर्टल पर काम करने को लेकर विस्तार से जानकारियां दी गईं. साथ ही मकान सूचीकरण और भवन गणना के बारे में भी बताया गया. वहीं, एडीएम एसके बर्नवाल ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं.
अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बर्नवाल ने बताया कि कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक मनीष कुमार चौधरी ने दृश्य एवं श्रव्य के माध्यम से 'जनगणना से जन कल्याण' थीम पर जानकारियां दी. इस बार जनगणना मिक्स मोड पर होनी है, जिसमें मोबाइल एप और अनुसूची के जरिए विवरण भरा जाएगा. साथ ही कहा कि जनगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें इस प्रक्रिया को पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करने को कहा गया है.