पौड़ीः जनपद के 15 विकासखंडों के सभी मनरेगा कर्मचारी जिसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. कर्मचारियों की ओर से बताया गया है कि वह अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. वह पिछले 10 से 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में बैठक का भी बहिष्कार किया गया.
बता दें कि पौड़ी जनपद के करीब 150 मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. इसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सभी लोग शामिल हैं और पौड़ी में आयोजित बैठक का भी बहिष्कार किया गया.