पौढ़ी: जिले में शनिवार को जिला परियोजना कार्यालय सम्रग शिक्षा (प्राशि) के तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय योग ओलम्पियाड का संपन्न हो गया. जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों के बच्चों ने योग कार्यक्रम में शिरकत किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को योग क्रियाओं के बारे में जानकारी देना था. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. वहीं छात्रों ने बताया कि विदेशों से भी लोग योग सीखने के लिए ऋषिकेश आ रहे हैं.
प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम ने कहा कि दो दिवसीय योग ओलम्पियाड का आज समापन किया गया. जिसमें जनपद पौड़ी के सभी ब्लॉकों के छात्र-छात्राओं को योग की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय योग ओलम्पियाड का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं और लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जिससे लोग अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें. योग की मदद से विभिन्न बीमारियों का आसानी से समाधान निकाला जा रहा है.