श्रीनगरः बेस अस्पताल में दो कोरोना संदिग्धों को ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर आइसोलेट किया गया है. फिलहाल, दोनों के सैंपल को जांच के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक युवक लद्दाख का है जो एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि. में अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी प्रवेश के लिए इंटरव्यू देने आया था. ये युवक बीते बुधवार को संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में पहुंचा था, जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लद्दाख से यहां पहुंचा है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में बेस अस्पताल के कोराना वॉर्ड में भर्ती कराया गया.