कोटद्वार: खोह नदी में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खोदे गए गड्ढों में दो बच्चे गिर गए. गड्ढों में पानी भरा हुआ था. मौके पर मौजूद महिला ने बच्चों को डूबता हुआ देख शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को गड्ढों से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिवर ट्रेनिंग के तहत खोद गए गड्ढों को मतलब उपखनिज निकाल कर नदी को प्राकृतिक स्वरूप में रहने देने को कहा जाता है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लकड़ी पड़ाव निवासी अरशद (6) और उसका चचेरा भाई गुलशेर (7) रविवार दोपहर का करीब दो बजे खोह नदी में नहाने गए थे. तभी वे मछली पकड़ने की कोशिश भी करने लगे. मछली पकड़ने को कोशिश में दोनों रिवर ट्रेनिंग नाम पर खोदे गए गड्ढों में गिर गए. तभी पास में कपड़े धो रही एक महिला की नजर बच्चों पर पड़ गई.