पौड़ी: देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर देर रात दो बाइक शॉर्ट सर्किट होने से जलकर खाक हो गई. साथ ही दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है. मामले में सीओ पौड़ी ने परिवहन विभाग के आरआई को तकनीकी जांच करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी की मदद से घटना क्रम की जानकारी जुटाने को कहा है.
बता दें कि पौड़ी बाजार के समीप सिविल लाइन में देर रात दो बाइक जलकर खाक हो गई. साथ ही पास में खड़ी दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है. पौड़ी सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि जानकारी मिली कि सिविल लाइन के रहने वाले गौरव नौटियाल का वाहन काफी दिनों से दिक्कत कर रहा था.