उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, तीन किलो चरस बरामद - Charas recovered in Kotdwar

कोटद्वार में पुलिस ने दो अभियुक्तों से तीन किलो चरस बरामद किया है.

two-arrested-with-three-kg-of-charas-in-kotdwar
कोटद्वार: तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 4:18 PM IST

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो संख्या UK15 TA 0048 से तीन किलो 100 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.

कोटद्वार: तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक टाटा सूमो दुगड्डा की ओर से आती दिखाई दी. जिसे रोका गया तो उसमें एक अभियुक्त दीपक बिष्ट (37),ग्राम मुंडला और सतीश (57), निवासी नियर आरटीओ ऑफिस सिंबलचौड़ से कुल 3 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

पढ़ें-मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने बताया कि अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. चरस कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई होनी थी, इसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details