उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: लॉकडाउन में भी सक्रिय शराब तस्कर, दो गिरफ्तार - कोटद्वार शराब तस्कर गिरफ्तार समाचार

लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्करों के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तस्कर को 10 लीटर शराब व दूसरे तस्कर को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

pauri kotdwar corona lockdown news, पौड़ी कोटद्वार शराब की तस्करी समाचार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 24, 2020, 8:58 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:08 PM IST

कोटद्वार:लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. लगातार कच्ची शराब की तस्करी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोतवाल प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक थैले से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. आरोपी का नाम चिरंजीव लाल उर्फ खी बताया जा रहा है.

यह भी पढे़ं-गजब! 6 महीने और 3 साल के बच्चों पर दर्ज किया था मुकदमा, COVID मजिस्ट्रेट निलंबित

चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि दुगड्डा चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन शांति व्यवस्था के दौरान एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम प्रमोद सिंह रावत उर्फ बबली बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details