कोटद्वार:लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. लगातार कच्ची शराब की तस्करी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाल प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक थैले से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. आरोपी का नाम चिरंजीव लाल उर्फ खी बताया जा रहा है.