उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार - दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

दलित युवती से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Two accused of raping a Dalit girl arrested in Pauri
पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 6:05 PM IST

पौड़ी: राजस्व क्षेत्र में 20 मार्च को युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. सीओ पौड़ी ने बताया कि 2 दिन पहले पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया था मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया था, जिसके बाद पौड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

बता दें एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसके लिए सीओ को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया था. सीओ पौड़ी पीएल टम्टा ने बताया कि मामला उनके पास आने के बाद से ही उन्होंने तीन टीमों का गठन किया, जो कि गांव के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.

पढ़ें-भारत बंद के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, नए कृषि कानूनों का करेंगे होलिका दहन

27 मार्च को एक युवक जो की फौज में नौकरी करता है उसे पिथौरागढ़ से वहींं दूसरा युवक जो दिल्ली भाग गया था, उसे भी पौड़ी के बुआखाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details