पौड़ी: राजस्व क्षेत्र में 20 मार्च को युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. सीओ पौड़ी ने बताया कि 2 दिन पहले पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया था मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया था, जिसके बाद पौड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसके लिए सीओ को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया था. सीओ पौड़ी पीएल टम्टा ने बताया कि मामला उनके पास आने के बाद से ही उन्होंने तीन टीमों का गठन किया, जो कि गांव के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.