उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 17 किलो गांजा बरामद - shrinagar news

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में आज श्रीनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुपाना पुल के पास दो लोगों को 17 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

Srinagar
दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 16, 2020, 3:28 PM IST

श्रीनगर:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपी को 17 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दोनों आरोपी को सुपाना पुल के पास से गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद में असामाजिक तत्वों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के खिलाफ जगह-जगह दबिश की जा रही है. चेकिंग के दौरान सुपाना पुल से विनोद सिंह और रविंद्र सिंह 17 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़े:क्या शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे शाह, सस्पेंस जारी

श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि श्रीनगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details