पौड़ी:सफाई कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते शहरों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. पौड़ी शहर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. सोमवार को पौड़ी में शहीद स्मारक स्थल पर कूड़े के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे और नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. जिलाधिकारी पौड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष की जब बहस हो रही थी, उस समय वहां पर पौड़ी से बीजेपी विधायक मुकेश कौली भी मौजूद थे.
सोमवार को पौड़ी शहर में फैल रही गंदगी को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आमने-सामने आ गए थे. एजेंसी चौक के पास शहीद स्मारक स्थल पर कूड़े के निस्तारण को लेकर हुई वार्ता में पौड़ी डीएम और नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी आपस में भिड़ गए. नगर पालिका अध्यक्ष ने तो डीएम को यहां तक कह दिया है कि पौड़ी में अभीतक 14 डीएम आ चुके हैं, लेकिन आपके जैसा एटीट्यूड किसी का नहीं देखा. आप जिस तरीके से बात कर रहे हैं, उस तरह कोई बात नहीं करता है. इस दौरान दोनों के बीच लंबी बहस हुई, लेकिन हल कुछ भी नहीं निकला.