कोटद्वार: तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता चल रहे कोटद्वार के विजय पोखरियाल का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने विजय के मौत की पुष्टि की है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. विजय अपनी कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे. विजय तुर्की के मालट्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. इसी दौरान आए भूकंप में होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
विजय पोखरियाल के बड़े भाई अरुण ने बताया कि तुर्की दूतावास का कहना है कि तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनकी लाश मिली है. विजय के लापता होने के बाद से ही उसके बड़े भाई लगातार भारतीय दूतावास के सम्पर्क में थे. भारतीय दूतावास ने विजय के परिजनों को बताया कि तीन दिन में विजय का शव घर पहुंच जाएगा. इस खबर को सुनने के बाद विजय की पत्नी बेसुध है. विजय का चार साल का एक बेटा भी है. वहीं, घटना के बाद विजय के पैतृक गांव में शोक की लहर है.
बता दें कि, विजय पोखरियाल पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइपलाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. वो 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. तुर्की में भयंकर भूकंप के बाद से ही घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
पढे़ं-Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में कोटद्वार के रहने वाले विजय लापता, परिजनों ने धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार