उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में लगवाई गई ट्रू नेट मशीन - पौड़ी कोरोना समाचार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला अस्पताल पौड़ी में भी कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगवा दी गई है. जिसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा.

truenet machine district hospital pauri
जिला अस्पताल में लगवाई गई ट्रू नेट मशीन.

By

Published : Sep 22, 2020, 6:41 PM IST

पौड़ी:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला अस्पताल पौड़ी में ट्रू नेट मशीन लगवा दी गई है. जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. रमेश राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे सभी मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है.

जिला अस्पताल में लगवाई गई ट्रू नेट मशीन.

उन्होंने कहा कि अब तक मरीजों के घर पहुंचने के बाद उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी, जिससे संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों को भी यह संक्रमण फैल रहा है. वहीं अब जिला अस्पताल में कोविड टेस्टिंग के लिए मशीन लगवा दी गई है, ताकि जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती होगा उसकी टेस्टिंग कर जल्द रिपोर्ट आ जाएगी.

यह भी पढे़ं-रुद्रपुर: सितारगंज जेल में मिले 75 कैदी कोरोना पॉजिटिव, कोविड सेंटर में किया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा. इससे संक्रमण अन्य लोगों तक नहीं फैलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details