उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल - kotdwar truck accident

कोटद्वार में धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक घायल हो गया है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Kotdwar
धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक

By

Published : Feb 21, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 12:18 PM IST

कोटद्वार:धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को प्राथमिक उपचार केंद्र नैनीडांडा में भर्ती किया गया है. घटना सुबह की बताई जा रही है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि ट्रक भवन सामग्री ले जा रहा था और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. ट्रक में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसे हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि धुमाकोट-पिपली-भौन मोटर मार्ग (लिंक रोड) पूर्व से ही काफी जर्जर हालत में है.

पढ़ें-श्रीनगर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

मार्ग जर्जर होने के कारण ये मार्ग हादसों को दावत दे रहा है. लंबे समय से इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं किया गया है. वहीं घायल चालक का नाम हरिओम है, जो इंद्रानगर खताड़ी रामनगर जनपद नैनीताल का रहने वाला है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details