श्रीनगरः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर बछेलीखाल के पास एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक और क्लीनर घायल हो गए. दोनों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चालक को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर एक ट्रक ऋषिकेश की ओर से आ रहा था. तभी बछेलीखाल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर करीब दौ सौ मीटर खाई में गिर गया. हादसे की सूचना मिलने पर बछेलीखाल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःफरिश्ता बने SP क्राइम, घायल दंपति और 4 साल की मासूम को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक रमेश सिंह पुत्र लाल सिंह और क्लीनर नीरज पुत्र हरि सिंह को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी, देवप्रयाग ले जाया गया.
वहीं, हादसे में चालक रमेश सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने चालक और क्लीनर के परिजनों समेत ट्रक मालिक को हादसे की सूचना दे दी है.