उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पाबौ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल - पौबो में हुआ हादसा

पौबो के बेला बाजार में आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा गिरा. दुर्घटना के वक्त केवल चालक ही ट्रक में सवार था, जिसे गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

truck driver injured
truck driver injured

By

Published : Dec 1, 2022, 9:53 PM IST

पौड़ी: पाबौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक आज शाम अनियंत्रित पाबौ के बेला बाजार के समीप 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को रेस्क्यू किया. एसएचओ गोविंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चालक का रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-हरिद्वार-नजीबाबाद रोड पर दिखा हाथी, वीडियो वायरल

वहीं, घायल ट्रक चालक पहचान पहचान विक्रम सिंह (47) के रूप में हुई है. जो पाबौ के मरोड़ा गांव का ही रहने वाली है. पुलिस ने घटना की सूचना घायल के परिजनों के दे दी है. साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details