श्रीनगर:देवप्रयाग के निकट मरोड़ा गाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक ऋषिकेश से सीमेंट लेकर मलेथा की ओर जहां रहा था. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक का नाम बृज मोहन था, जो कि उत्तरकाशी का रहने वाला था. बृज मोहन की पहचान ट्रक पर लिखे नम्बर पर फोनकर जुटाई गई. वहीं, ट्रक स्वामी का नाम सुभाष उनियाल बताया जा रहा है.