कोटद्वार: 23 जनवरी को आबकारी विभाग कोटद्वार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमा पर कौड़िया चेकपोस्ट पर 550 अंग्रेजी शराब एक ट्रक से बरामद की. ट्रक चालक के पास मौजूद पास में वाहन संख्या कुछ और अंकित थी. जबकि मौके पर मौजूद वाहन का संख्या कुछ और थी. आबकारी निरीक्षक को मामला गड़बड़ लगने पर वाहन को कब्जे में लेकर चेकिंग की गई. जब शराब की जांच की गई तो शराब अवैध निकली. आबकारी निरीक्षक ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत कार्रवाई करते हुए चालक को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जमानत मिल गयी.
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ी गई 550 पेटी शराब में चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जमानत मिल गई है. जांच की जा रही है कि चालक के संपर्क में कौन-कौन लोग हैं? चालक के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है. वहीं अभी तक जांच में यह भी पता चला है कि जारी किये गये पास में मौजूद वाहन संख्या ट्रक की नहीं बल्कि छोटे हाथी की थी. उन्होंने कहा जांच में जो भी नाम सामने आएंगे उसके खिलाफ चार्जशीट में दाखिल की जाएगी.