कोटद्वार:जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएल प्राइवेट फैक्ट्री में सो रहे दो मजदूरों पर एक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया. दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फैक्ट्री को अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर एक ट्रक माल भर रहा था. उस समय कुछ मजदूर फैक्ट्री के पीछे वाले रास्ते पर सोये हुए थे. सुबह 4 बजे के करीब ट्रक माल भर कर फैक्ट्री से बाहर जाने के लिए रवाना हुआ. लेकिन ट्रक चालक को रास्ते में सोये मजदूर नहीं दिखाई दिए और चालक ने गलती से ट्रक मजदूरों पर चढ़ा दिया. इसकी वजह से दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला ये भी पढ़ें:टिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे. हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम विमलेश (24 वर्ष) और रंभ्भू (26वर्ष) है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये हैं. पुलिस फरार हुए चालक की खोजबीन कर रही है.
पहले भी हो चुकी है घटना
8 जनवरी 2019 में पीएल स्टील फैक्ट्री में देर शाम एक भयानक ब्लास्ट हुआ था, तब दो मजदूरों की मौत हो गई थी. मौत इतनी भयानक थी कि मजदूरों के चिथड़े उड़ गए थे. घटना में 2 मजदूर बुरी तरह घायल भी हुए थे, जिन्हें फैक्ट्री मालिक के द्वारा उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार ना भेज कर नजीबाबाद प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया था. इस घटना से पहले भी फैक्ट्री में भट्टी में ब्लास्ट होने से 4 मजदूर बुरी तरह जख्मी हुए थे जो कि उपचार के बाद ठीक हो गए थे.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएल स्टील फैक्ट्री में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों मजदूरों के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं. यदि वह तहरीर देते हैं तो फैक्ट्री मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.