पौड़ी: कुछ दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गढ़वाली बोली में प्रवासी उत्तराखंडियों को एक मार्मिक पत्र लिखा था. जिसमें सीएम ने कहा था कि खेतों को फिर से आबाद करके हम पहाड़ से पलायन को रोक सकते हैं. इसी कड़ी में पौड़ी जिला प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन के बाद जनपद पौड़ी में आए लोगों को यहीं पर रोककर रोजगार मुहैया कराना, सरकार के लिए बड़ी चुनौती के साथ-साथ एक बेहतर विकल्प भी बनकर आया है. दरअसल लॉकडाउन के बाद 12 हजार से अधिक लोग जनपद पौड़ी में आए हैं और इन लोगों को रोजगार के साधन मुहैया करवाना सरकार के लिए बेहतर मौका है. वहीं बड़ी चुनौती यह भी है कि इन सभी लोगों को कैसे रोजगार मुहैया करवाया जाएगा?
उत्तराखंड सरकार की ओर से कृषि और बागवानी के क्षेत्र में बीजों के साथ-साथ उपकरण देने में सब्सिडी भी बढ़ा दी गई है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि कृषि और बागवानी के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जो लोग रोजगार के लिए पहाड़ों को छोड़कर मैदानी क्षेत्र में गए थे, वह यहीं पर रुककर अपने पहाड़ों को संवारने का काम करेंगे.
लॉकडाउन में फंसे लोग ही रोक सकेंगे पहाड़ से पलायन
लॉकडाउन के बाद जनपद पौड़ी में 12 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश कर लिया है. इनमें से अधिकतर लोग वही हैं, जो रोजगार की तलाश में पहाड़ छोड़कर मैदानी क्षेत्रों की तरफ गए थे. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद ये सभी लोग अपने-अपने गांव की तरफ वापस लौट आये हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से इन सभी लोगों को यहीं पर रोकने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसके लिए सरकार कृषि बागवानी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.