उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल - Adventure Tourism in Nayarghati

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का ट्रायल हुआ. जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयार नदी में कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए परीक्षण किये जा रहे हैं, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा.

Pauri Hindi News
पौड़ी हिंदी न्यूज

By

Published : Aug 17, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:21 PM IST

पौड़ी:सतपुली की नयारघाटी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर कयाकिंग एंड केनोइंग और राफ्टिंग का ट्रायल किया गया. यह दूसरी बार है जब नयार नदी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का परीक्षण किया गया.

CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का परीक्षण.

पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया कि कुछ समय पहले भी इस नदी में ट्रायल किया गया था. इस बार कुछ अन्य विशेषज्ञों की टीम बुलाकर नयार नदी में ट्रायल किया गया है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयारघाटी क्षेत्र की नयार नदी में कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए परीक्षण किये जा रहे हैं, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. इससे क्षेत्र को एडवेंचर पर्यटन की दिशा में एक नई पहचान मिलेगी. युवाओं को कयाकिंग एंड केनोइंग से जोड़कर रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें युवाओं को 7 दिन का फॉउंडेशन कोर्स, 14 दिन का बेसिक कोर्स और 21 दिन का एडवांस कोर्स कराया जाएगा.

युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग.

पढ़ें- बेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया अधूरा

बता दें, नयारघाटी क्षेत्र में देवप्रयाग से ब्यासघाट, बिलखेत, बांघाट, बडखोलू, सतपुली, खैरासैंण में नयार नदी पर कयाकिंग एंड केनोइंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए यह ट्रायल किए जा रहे हैं. कयाकिंग एंड केनोइंग का ट्रायल करने के लिए टीम हेड प्रवीण सिंह रांगड़ ने बताया कि इस नदी का पानी काफी गर्म है, जिससे प्रशिक्षण लेने में भी युवाओं को काफी आसानी होगी.

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details