कोटद्वार: नगर निगम के झूला बस्ती स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा बेतरतीब तरीके से फैला हुआ है. कहीं रास्ते में कूड़े की ढेर तो कहीं धुआं निकल रहा है. मेन गेट पर भी कूड़ा पड़ा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पोस्टमार्टम हाउस और मुक्तिधाम भी है. कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गंदगी के चलते आस-पास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. वहीं, पूरे मामले पर नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी का कहना है कि नगर निगम इस ओर प्रयासरत है.