उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठ रही बदबू ने किया लोगों का जीना मुहाल - झूला बस्ती ट्रेंचिंग ग्राउंड समाचार

नगर निगम के झूला बस्ती स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में बेतरतीब तरीके से फैला कूड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पोस्टमार्टम हाउस और मुक्तिधाम भी है. कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण वहां जाने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बदबू ने किया लोगों का जीना मुहाल

By

Published : Sep 11, 2019, 5:50 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम के झूला बस्ती स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा बेतरतीब तरीके से फैला हुआ है. कहीं रास्ते में कूड़े की ढेर तो कहीं धुआं निकल रहा है. मेन गेट पर भी कूड़ा पड़ा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बदबू ने किया लोगों का जीना मुहाल

ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पोस्टमार्टम हाउस और मुक्तिधाम भी है. कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गंदगी के चलते आस-पास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. वहीं, पूरे मामले पर नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी का कहना है कि नगर निगम इस ओर प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार में रसोई गैस की किल्लत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

उन्होंने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के मेन गेट पर लगे कूड़े के ढेर को किनारे करने के लिए दो मशीनें लगाई जाएंगी. जिससे कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े को एक तरफ एकत्रित किया जा सके, जिससे आने जाने वालों को कोई दिक्कत न हो. हेमलता ने यह भी कहा कि कूड़े को कहीं और शिफ्ट करने का प्लान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details