कोटद्वारः बीते 2 दिनों से गाड़ी घाट स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा धू-धू कर जल रहा है. जिसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है. ऐसे में कोटद्वार का आधा शहर धुएं की चपेट में आ गया है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, मामले में नगर निगम के आला अधिकारी महज दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कोटद्वार नगर निगम (Kotdwar Municipal Corporation) के 40 वार्डों से लगभग 70 टन कूड़ा रोजाना खोह नदी के तट पर गाड़ी घाट स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में इकट्ठा किया जाता है. बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. जिस वजह से कूड़ा धू-धू कर जल रहा है. हालांकि, आग लगने का असल कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग को अभी बुझाया भी नहीं जा सका है.
ये भी पढ़ेंःअलकनंदा नदी में कूड़ा डालने पर कार्रवाई, गौचर नगरपालिका के अधिकारी पर FIR दर्ज