उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: रात भर धूं-धूं कर जलता रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड, सुबह पहुंची फायर ब्रिगेड - कोटद्वार ट्रेंचिंग ग्राउंड

कोटद्वार नगर निगम के झूला बस्ती स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में देर रात आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी. रात के बजाय सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई.

kotdwar news
ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:09 PM IST

कोटद्वार:नगर निगम के झूला बस्ती स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड रात से सुबह तक जलता रहा, लेकिन कोटद्वार नगर निगम के अधिकारी चैन की नींद सोते रहे. आस-पास के लोगों ने जब इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी तो उन्होंने रात के बजाय सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजकर आग को बुझाने का प्रयास किया.

ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग.

बता दें कि, एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस की दहशत से लॉकडाउन है. पूरा देश कोरोना वायरस की दहशत में जीने को मजबूर है. इस बीच कोटद्वार नगर निगम का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. गुरुवार बीती देर रात से झूला बस्ती स्थित नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में भयानक आग लगी गई. आग लगने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की 'संकटमोचक' पुलिस, जरुरतमंदों के लिए दिल्ली से मंगवा रहे दवाइयां

स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना नगर निगम को दी तो नगर निगम द्वारा रात के बजाय सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजा गया. फायर ब्रिगेड ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि गर्मियों के सीजन में आग लगने का खतरा अधिक रहता है. इसलिए पास में स्थित खोल नदी में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिये एक परमानेंट पंप लगाने की प्रक्रिया जारी है.

सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के अंदर तो आग नहीं लगी, लेकिन गेट के बाहर कुछ कूड़ा पड़ा हुआ था, जिसमें आग लगी है. आग लगने का मुख्य कारण वहां पर पड़े कूड़ा में जलती बीड़ी फेंकना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details