श्रीनगर: पिछले दो तीन दिनों से उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, आज दोपहर बाद श्रीनगर में आज मौसम का रूख बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं, आंधी के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसके चलते सड़के के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया. ऐसे में लोक निर्माण विभाग इस पेड़ को हटाने की कोशिश में जुटा है.
आज दोपहर 3 बजे बाद अचानक मौसम में करवट बदली और श्रीनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. जिसके यहां लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ा राहत मिली है. दोपहर को तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास था. वहीं, बारिश के बाद शाम को यहां मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तेज हवाओं के चलते मूल्यागांव के पास एक पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिससे यहां यातायात बाधित हो गया है.